Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Agra-based entrepreneur buys Kapil Dev’s signed bat for Rs 8.30 lakh…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कारोबारी ने खरीदा 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का हस्ताक्षरित बैट. बोली की रकम सुन चौंक जाएंगे. जानिए इसकी खास वजह
आगरा में रोटरी के सामाजिक कार्यों को समर्पित करे के लिए शहर के उद्यमी खेलगांव के ट्रस्टी रो उमेश गुप्ता ने कपिल देव के हस्ताक्षरित किया बैट 8 लाख 30 हजार रुपये में खरीदा है। खास बात ये है कि इस रकम से गरीब बच्चों की हृदय सर्जरी की जाएगी। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा आयोजित दिल्ली के एक पाँच सितारा होटल में हुई कॉन्फ़्रेन्स के तीसरे दिन पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिलदेव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान रोटरी फ़ाउंडेशन द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न सेवा कार्यों के लिए उनके द्वारा हस्ताक्षरित बल्ले की नीलामी की गई।
इस बल्ले को रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य और खेल गांव स्पोर्ट्स क्लब के ट्रस्टी उमेश चन्द्र गुप्ता एवं मीरा गुप्ता द्वारा सर्वाधिक आठ लाख तीस हजार की बोली लगाकर अपने नाम किया गया है। इस कार्य के लिए विभिन्न पदाधिकारियों के मध्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पवन अग्रवाल द्वारा उमेश गुप्ता और मीरा गुप्ता का सम्मान किया गया। इस दौरान डॉ. अलोक मित्तल, रो आशीष अग्रवाल, रो मनोज कुमार, रो नम्रता पानेकर, रो शारदा गुप्ता, रो राजीव लोचन भरद्वाज, रो आशीष इंजिनियर, रो हरसिमरन कपूर, संगीता अग्रवाल, डॉ मृणाल शर्मा, शालिनी अग्रवाल, प्रेम चन्द्र जैन, हेमलता जैन, राजेश जैन आदि उपस्थित रहे।