Agra News : Agra Bread Manufacturing association increase 20 to 25 % rate of bread in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में ब्रेड के रेट 20 से 25 फीसद तक बढ़ाए गए, आगरा ब्रेड मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन ने रेट बढ़ाने का कारण भी बताया है। जानें क्यों बढ़े रहे, 20 रुपये वाला ब्रेड 25 रुपये में।
आगरा ब्रेड मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन का कहना है कि ब्रेड बनाने में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के रेट बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इसलिए ब्रेड के थोक और खुदरा रेट 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं।
एक लाख से अधिक ब्रेड के पैकेट की सेल हर रोज
ब्रेड की सेल तेजी से बढ़ी है, ब्रेड के पैकेट हर दुकान पर मिल रहे हैं- यहां तक कि भेलपुरी की ठेल पर भी सैंडविच बनाई जा रही हैं, इसमें ब्रेड का इस्तेमाल किया जा रहा है- बाजार के एक अनुमान के तहत आगरा में हर रोज एक लाख से अधिक ब्रेड के पैकेट की बिक्री हो रही है- ब्रेड के पैकेट भी बदल गए हैं- कई तरह की ब्रेड बाजार में उपलब्ध हैं.
किस ब्रेड पर कितने बढ़े दाम
आगरा में ब्रेड की कीमत 3 से 5 रुपये तक बढ़ी है. 15 रुपये वाला ब्रेड अब 20 रुपये का हो गया है, जबकि 20 वाला 25 का और 40 वाला ब्रेड का पैकेट 50 रुपये का हो गया है. ब्रेड पाव के पैकेट पर भी भी 8 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि कुलचे के पैके पर भी तीन रुपये तक कीमत बढ़ी है. लगभग सभी कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए हैं तो कुछ बढ़ाने की तैयारी में हैं. दस रुपये वाली ब्रेड की कीमत तो दस रुपये ही है लेकिन इसकी क्वांटिटी घटा दी गई है.