आगरालीक्स…. आगरा में मस्जिद में हुई युवती की हत्या में आगरा कॉलेज के छात्र पर शक, छात्र से पुलिस कर रही पूछताछ। युवती का मिला था अर्धनग्न शव।
आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट के पास लकड़हारा मजिस्द में 38 साल की युवती का अर्धनग्न शव मिला था, उसका सिर पत्थर से कुचल दिया था। पुलिस ने युवती के पर्स में मिले पर्स से शिनाख्त की, युवती ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली थी और एक अन्य मस्जिद में सफाई का काम करती थी। युवती तलाकशुदा थी और उसकी 20 साल की बेटी है।
सीसीटीवी फुटेज से शक के दायरे में आया आगरा कॉलेज का छात्र
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए, इसमें सामने आया कि युवती सुबह 9.30 बजे ताजमहल पूर्वी गेट के पास स्थित मस्जिद में आई थी, इसके बाद वह एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी। युवती के परिजनों से पूछा गया लेकिन वे युवक को नहीं जानते थे। इसके बाद सर्विलांस टीम लगाई गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने खैराती टोला के युवक को पकड़ा है वह आगरा कॉलेज का छात्र है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रेप की नहीं हुई पुष्टि, स्लाइड रखी गई
युवती का अर्धनग्न शव मिला था, पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। स्लाइड बनाई गइ्र हैं, इसकी जांच की जाएगी।