Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
DBRAU, Agra : Student Fail in odd semester exam #agra
आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के विषम सेमेस्टर की परिणाम के परिणाम में एक पेपर में बड़ी संख्या में छात्र फेल। विवि की ओर से जारी किए गए विषम सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन किया। आरोप था कि विवि ने बड़ी संख्या में छात्रों को को-करिकुलर पेपर में ही फेल कर दिया है। यह लगातार है जब विवि इसी तरह से परिणाम जारी कर रहा है। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर परिणाम सही कराने की मांग की। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया।
आरबीएस कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र सोमवार को विवि में पहुंचे। समाजवादी छात्र सभा की आरबीएस महाविद्यालय के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों के परिक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि उन्हें एक ही विषय में फेल कर दिया गया है। पेपर अच्छा होने के बाद भी हर सेमेस्टर में यही स्थिति बनी हुई है। इस बार बड़ी संख्या में छात्रों को को-करिकुलर विषय एनालिटिक्स एबिलिटी एंड डिजिटल अवेयरनेस में नॉट क्वालिफाई दिखाया गया है।
बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्रों ने परिणाम को सही कराने की मांग की। ऐसा ना होने पर विवि में ही धरना देने की बात कही। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार छात्रों की ओर से समस्या बतायी गयी है। उसकी जांच की जा रही है। हालांकि परिणाम को विभिन्न स्तर पर जांच के बाद ही जारी किया जाता है। प्रदर्शन में छात्र सभा के तेजू यादव, मन्नू बघेल, आदित्य ठाकुर, अंकुश, अभिषेक पंडित, सुंदरी कुमारी, खुशबू माथुर, देव कुमार मौजूद रहे।