Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Agra constable selected as lieutenant in army, SSP congratulated…#agranews
आगरालीक्स…अगरा का सिपाही सेना में बनेगा लेफ्टिनेंट. एसएसपी ने दी बधाई…मोटिवेशनल है इनकी मेहनत की कहानी
इनसे मिलिए. ये हैं विमल कुमार. थाना छत्ता में आरक्षी के पद पर तैनात हैं लेकिन इनका चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है. अंतिम प्रयास में इन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीण कर यह सफलता हासिल की है. आज एसएसपी आगरा ने आरक्षी विमल कुमार का उतसाहवर्धन करते हुए इन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.
मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के करौदा महाजन गांव के रहने वाले विमल कुमार पीपल मंडी चौकी में तैनात हैं. विमल कुमार ने अपनी ग्रेजुएशन 2020 में मेरठ से पूरी की. परिवार में पिता धर्मेन्द्र कुमार सेना मं थे तो उनको देखकर ही बचपन में सेना में जाने का मन था. पापा नायक की पोस्ट से रिटायर हुए हैं और अभी पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. विमल कुमान ने सेना में अधिकारी बनने की कोशिश शुरू की दो बार एनडीए का फार्म भरा लेकिन क्वालीफाई नहीं हुआ. इसके बाद सीडीएस के जरिए सेना में जाने की तैयारी शुरू की. इस बीच यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर 2021 में चयन हो गया. लेकिन सीडीएस के जरिए सेना में जाने का सपना मन में जो पाला था वो लगातार घूम रहा था. दो बार सीडीएस की परीक्षा दी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लेकिन मेहनत करना नहीं छोड़ी. अंतिम अवसर पर भी भरपूर प्रयास किया लेकिन इस बार सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ.
उनहोंने कहा कि इस बार ज्यादा मेहनत की. ड्ूटी पर जाते समय किताब साथ लेकर जाते. जब भी समय मिलता तभी पढ़ाई करने लगते. उन्होंने बताया कि इसमें चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी ने हमेशा साथ दिया. रात को सोने से पहले भी दो घंटे जरूर पढ़ते थे.