आगरालीक्स…आगरा—दिल्ली रेल ट्रैक 24 घंटे बाद भी नहीं हो सका शुरू. शुक्रवार को भी 24 से अधिक ट्रेनों को किया कैंसल व डायवर्ट. 376 यात्रियों ने टिकट की कैंसिल, ये ट्रेने निरस्त
मथुरा—पलवल खंड के वृंदावन रोड—अझई स्टेशन के बीच बुधवार को कोयला लदी मालगाड़ी के डिरेल होने के 24 घंटे बाद भी आगरा—दिल्ली रूट पर राहत नहीं मिल सकी है. यह रूट अभी शुरू नहीं हो सका है. गुरुवार को जहां 40 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट और निरसत की गईं तो वहीं शुक्रवार भी 24 से अधिक ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट किए जाने की घोषणा की है.
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आज 40 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया. इनमें भोपाल शताब्दी, भोपाल वंदेभारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल रहीं. यात्रियों को इन ट्रेनों को निरस्त व डायवर्ट करने से लोगों को काफी परेाानी हुई.
376 से अधिक टिकट किए गए निरस्त
गुरुवार को 376 से अधिक टिकट कैंसिल किए गए हैं. इस पर रेलवे ने 2.11 लाख से अधिक रुपये रिफंड किए हैं. रातभर लोग इंतजार करते रहे. आज दोपहर तक भी कई ट्रेों के लिए इंतजार करना पड़ा.