Agra News: Agra Gynecological and Obstetric celebrated Diwali festival…#agranews
आगरालीक्स…आगरा गायनिक एवं ओब्स्टेट्रिक ने मनाया दीपावली पर्व. रंगारंग कार्यक्रम के साथ दी शुभकामनाएं
आगरा गायनिक एवं ओब्स्टेट्रिक द्वारा आज दीपावली पर्व का उत्सव हरे कृष्णा रिसोर्ट में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम डॉ. संद्या अग्रवाल, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. रति खंबाटा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सविता त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. कार्यक्रम में गणेश वंदना डॉ. रुपाली खुराना द्वारा दी गई.
उसके बाद डॉ. कामिनी खुराना, डॉ. नीलम रावत, डॉ. सदी जैन, डॉ. हेमा सडाना, डॉ. कविता भटनागर, डॉ. अनुपम त्यागी, डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. स्नेहा त्यागी, डॉ. गीता यादव, डॉ. निधि बंसल, डॉ. इला किशोर, डॉ. अंजू शर्मा, डॉ. गार्गी गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. रुचिका गर्ग, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. रजनी पचौरी, डॉ. प्रीति पाठक, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अमित टंडन, डॉ. देवाशिष सरकार आदि डाक्टरों ने कार्यक्रम में अपनी रंगारंग कार्यक्रम करके प्रस्तुति दी. अंत में रंगारंग कार्यक्रम का धन्यवाद सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सविता त्यागी, डॉ. रत्ना शर्मा एवं निधि बंसल द्वारा दिया गया.