आगरालीक्स …Agra News : आगरा डॉक्टरों की नेशनल और इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए पहली पसंद बन गया है। पिछले आठ सालों में आगरा में कई कांफ्रेंस हुईं। टूरिज्म इंडस्ट्री का करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ है। ( Agra News : Agra known for city of Medical conference#Agra)
आगरा में 10 से 14 दिसंबर तक सर्जन की नेशनल कांफ्रेंस एसीकॉन का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस होटल जेपी पैलेस में हुई, होटल के कमरे फुल हो गए। टैक्सी जयपुर और दिल्ली से मंगानी पड़ी, वेंटर से लेकर स्थानीय लोगों को काम मिला।
सुविधाएं बढ़ने पर बढ़ेंगे कार्यक्रम
पिछले कुछ सालों में आगरा के लिए कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, दिल्ली से आगरा के लिए यमुना एक्सप्रेस वे। खेरिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट आ रही हैं। इसके बाद भी कई और सुविधाओं की दरकार है इसके बाद आगरा में मेडिकल के साथ ही अन्य नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के कार्यक्रमों की संख्या बढ़ने लगेगी।
यूपी में नेशनल कांफ्रेंस के लिए पहली पसंद आगरा
नेशनल कांफ्रेंस दो साल पहले ही निर्धारित कर दी जाती हैं, देश के 28 राज्यों में से उत्तर प्रदेश को जब कांफ्रेंस मिलती है तो सबसे पहले आगरा का नाम आता है। इसके साथ ही जोनल स्तर की कांफ्रेंस की संख्या बढ़ने लगी है। आगरा में कांफ्रेंस में शामिल होने के साथ ही ताजमहल सहित अन्य स्मारक भी घूमने का मौका मिल जाता है।