आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने 91 अवैध अतिक्रमण हटाए, 68 ठेल—ढकेलों को भी हटाया. वीआईपी आगमन को लेकर चल रहा है यह अभियान
आगरा में अगले महीने जी20 देशों के प्रतिनिधि आगरा भ्रमण पर आ रहे हैं. इनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. ये वीवीआईपी जब आगरा आएंगे तो इन्हें आगरा चमकता और दमकता हुआ दिखाई दे, इसके लिए प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. शहर को सुंदर बनाया जा रहा है और चौराहों से लेकर डिवाइडरों तक को सजाया व संवारा जा रहा है. इसके अलावा दीवारों पर पेंटिंग्स की जा रही हैं तो वहीं अवैध अतिक्रमणों को भी ध्वस्त किया जा रहा है.
आगरा में जी20 के सदस्यों के आगमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से आज ईदगाह चौराहे से खेरिया मोड, जगनेर मोड तथा अजीत नगर गेट तक तथा उसके आसपास लगे हुूए लगभग 91 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया. यह कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन दल के कर्नल एके सिंह के नेतृत्व में की गई. कार्यवाही के दौरान सहायक नगर आयुक्त अश्वनी कुमार सिंह, एसीएम प्रथम राजस्व निरीक्षक वैभव यादव तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा. इसके अलावा फतेहाबाद रोड स्थित प्रतापपुरा चौराहा से लव प्वाइंट एवं बसई मंडी चौराहा तथा ताजव्यू चौराहा तक रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें 68 ठेल—ढकेलों को हटाया गया. इस कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक , एसीएम तृतीय दिव्या सिंह मौजूद रहे.