Agra News : Agra Police arrest three person with 242 KG explosive found below the bed in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में छापा, कमरे में पलंग के नीचे रखा हुआ था 242 किलोग्राम विस्फोटक और 421 डेटोनेटर, विस्फोट होने पर उड़ जाती पूरी आबादी, तीन अरेस्ट।

आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि खेरागढ़ के गांव मिर्चपुरा में एक मकान में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है, पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और दमकल कर्मियों के साथ कार्रवाई की गई। टीम को एक कमरे में पलंग के नीचे 242 किलोग्राम विस्फोटक और 421 डेटोनेटर मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया।
अरावली की पहाड़ियों में विस्फोट के लिए रखा था विस्फोटक
पुलिस टीम ने मौके से मकान मालिक बंटू, किशन सिंह और प्रेम सिंह को अरेस्ट कर लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे विस्फोटक अरावली की पहाड़ियों को तोड़ने के लिए लाए थे, इसे वे बयाना भरतपुर से खरीदकर लाए थे। इनके द्वारा पहाड़ियों को तोड़ने के लिए स्थानीय लोगों को बेचा जाता था। ये विस्फोटक से पहाड़ियों को तोड़ने के बाद उसे बड़ी पोकलेन व अन्य मशीनों की मदद से खदानों से पत्थरों के टुकड़ों को राजस्थान से लगे क्रेशरों तक पहुंचाते हैं। जिसे छोटे-छोटे टुकड़ों में करके बेचा जाता है। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया।
टीम ने किया बरामद
अमोनियम फास्फेट, 140 किलोग्राम
ढाई पैकेट स्लरी एक्सप्लोसिव क्लास 02जेडजेड, 6.95 किलोग्राम
ब्लैक दानेदार मिश्रण विस्फोटक, 95 किलोग्राम
सेफ्टी फ्यूज, 10 बंडल
लाल रंग का डेटोनेटिंग कार्ड, दो बंडल
डेटोनेटर नान इलेक्ट्रिक, 421 नग