आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने ग्वालियर रोड पर पकड़े 40 ट्रक. सभी वाहनों का किया जा रहा वैरिफिकेशन…जानिए क्या है मामला
आगरा पुलिस, ने बुधवार को ग्वालियर मार्ग पर 40 ट्रकों को पकड़ा है. यह कार्रवाई अवैध खनन और ओवरलोडिंग की सूचना पर की गई है. इसमें पुलिस के साथ खनन विभाग और परिवहन विभाग की टीम भी शामिल रही. सभी वाहनों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है. सभी टीमें जांच में जुटी हुई हैं.
नंबर प्लेट बंदलकर चलने की मिली है सूचना
इस मामले में पुलिस का कहना है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई वाहन दूसरी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं. कई वाहन ओवरलोड होकर चलते हैं. इस पर पुलिस ने आज सुबह से ही थाना मलपुरा क्षेत्र में ग्वालियर मार्ग पर चेकिेंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 40 से अधिक ट्रकों को पकड़ा है. पुलिस द्वारा सभी वाहनों का वैरीफिकेशन किया जा रहा है. इसके अलावा आरटीओ और खनन विभाग से भी जांच कराई जा रही है. इस मामले में एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि अगर वाहनों के सभी दस्तावेज सही मिलते हैं तो छोड़ दिए जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. जो वाहन पकड़े गए हैं उनमें गिट्टी और चंबल रेत भरी हुई है. अवैध खनन की बात सामने आ रही है.