Agra News: Agra police caught ten thousand rupees prize crook…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सिर्फ महंगी गाड़ियां ही चोरी करने वाला इनामी बदमाश. इस गिरोह के साथ जुड़ा था यह बदमाश…
आगरा पुलिस ने महंगी गाड़ियां ही चोरी करने वाले शातिर बदमाश पुष्पेंद्र को अरेस्ट किया है. यह बदमाश भदौरिया गैंग से जुड़ा हुआ है और इसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है. आरोपी बदमाश पुष्पेंद्र के खिलाफ कई थानों में 30 मुकदमे दर्ज हैं.

ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम पुष्पेंद्र चौधरी उर्फ कालू निवासी हजीरा ग्वालियर है. इसे गुरुवार रात को भगवान टाकीज चौराहे से अरेस्ट किया गया. पुलिस ने बताया कि पुष्पेंद्र महंगी गाड़ियां चोरी करने में माहिर है और ये भदौरिया गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित छह सदस्यों को अरेस्ट कर पिछले साल ही जेल भेजा है. गिरोह के पास से आई 20 कार और 72 किलो गांजा बरामद हुआ था.