Agra News: Agra police found 111 missing mobile phones worth 22.65 lakh…#agranews
आगरालीक्स…आगरा पुलिस लाई लोगों के चेहरे पर खुशी. पुलिस ने 22.65 लाख के 111 मिसिंग मोबइाल ढूंढे. किसी का सफर में खोया था तो किसी का शॉपिंग करते समय…
आगरा पुलिस ने आज लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. ये वो लोग थे जिनके मोबाइल या तो सफर के दौरान खो गए थे या फिर शॉपिंग के दौरान. आज पुलिस ने इन लोगों को बुलाकर इन्हें इनके मिसिंग मोबाइल फोन लौटाए तो इनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. पुलिस का धन्यवाद भी दिया. आगरा पुलिस ने डेढ़ माह के दौरान 111 खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढे हैं जिनकी कीमत 22.65 लाख रुपये बताई गई है.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि बरामद मोबाइल करीब 22.65 लाख रुपये है. इन्हें सर्विलांस के जरिए अलग—अलग स्थानों से बरामद किया गया है. जनमानस में पुलिस के सेवा भाव को बेहतर करने के लिए कार्यालय सर्विलास सेल नगर जोन और पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय के स्टाफ ने इन्हें बरामद करने के लिए कड़ी मेहनत की है. आमजनों द्वारा मोबाइल खो जाने की शिकायत के बाद इन मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया गया. संबधित लोगों के नाम—पते लकर मोबाइल फोन की रिकवरी की गई.