Agra News : Agra Police raid in hotel, 9 gambeller arrested#Agra
आगरालीक्स .( Agra News ) .आगरा पुलिस ने होटल में मारा छाया, कमरा नंबर 210 से भागने लगे व्यापारी सहित नौ लोगों को अरेस्ट किया। जानें पूरा मामला। ( Agra News : Agra Police raid in hotel, 9 gambeller arrested#Agra )
आगरा पुलिस को थाना न्यू आगरा क्षेत्र में अबू उल्लाह कट के पास स्थित सिटी इन होटल के कमरे में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस फोर्स के साथ होटल में छापा मारा। होटल के कमरा नंबर 210 से लोग भागने लगे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
होटल का गेट कर दिया बंद
पुलिस ने छापे के दौरान होटल का एंट्री गेट बंद कर दिया, जिससे कोई बाहर ना निकल पाए। कमरे से एक के बाद एक नौ जुआरियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस जुआरियों को पकड़ कर थाने ले आई। एसीपी हरी पर्वत आदित्य ने मीडिया को बताया कि जुआरियों के नाम नितिन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राहुल, दीपक, राज किशोर, जीतू, लखन, कन्हैया लाल हैं।
व्यापारी भी शामिल, होटल मैनेजर भी नामजद
पुलिस छापे के दौरान पकड़े गए जुआरियों में व्यापारी भी हैं, पुलिस द्वारा होटल के मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। टीम में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी, उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राहुल कुमार शामिल रहे।