Badlapur Case: 23 year old arrested, case will be tried in fast-track court
महाराष्ट्रलीक्स..( 2 मिनट में पूरी खबर).. महाराष्ट्र के बदलापुर में एक बड़े स्कूल में चार और छह साल की बच्चियों के साथ टॉयलेट में यौन शौषण करने से फूटा आक्रोश, आरोपी को फांसी देने की मांग। ( Badlapur Case: 23 year old arrested, case will be tried in fast-track court)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक बड़े स्कूल में पढ़ने वाली चार और छह साल की बच्चियों के साथ स्कूल के टॉयलेट में 23 साल के सफाई कर्मी ने यौन शौषण किया। बच्चियों के कपड़े उतारने के बाद उनके प्राइवेट पार्ट को छुआ। इसमें से एक बच्ची ने स्कूल जाने से इन्कार कर दिया, इसके बाद परिजनों से बच्ची से पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर गए, डॉक्टर ने जांच में प्राइवेट पार्ट पर चोट की पुष्टि की।
मुकदमा दर्ज करने में 10 से 11 घंटे लगाए
इस मामले में बच्ची के परिजन ने थाने में तहरीर दी, आरोप है कि तहरीर देने के 10 से 11 घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया।
स्कूल में की तोड़फोड़, ट्रेनें रोकी
बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और तोड़फोड़ की, इसके बाद ट्रेनें रोक दी, रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर जाम लगा दिया। आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्कूल ने प्रिंसिपल, क्लास टीचर और महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।