आगरालीक्स …….आगरा में पुलिस ने कोठी में मारा छापा, 170 इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले, अरेस्ट।
आगरा में एनजीओ ने ताजगंज क्षेत्र की एक कोठी में नाबालिग किशोरी से देहव्यापार कराने की सूचना दी, इस पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को कोठी से किशोरी के साथ ही एक महिला मिली, महिला ने पूछताछ में बताया कि वह किशोरी की मौसी है और किशोरी बालिग है।
कमरों में मिले 170 इस्तेमाल किए हुए कंडोम
पुलिस ने कोठी की तलाशी ली, यहां से 170 इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले हैं, जिससे पुलिस को कोठी में किशोरी से देह व्यापार कराने की पुष्टि हुई, उन्होंने खुद को किशोरी की मौसी बता रही महिला से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद किशोरी की उम्र का सही पता लगाने के लिए उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए कक्षा पांच के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई गई। इसमें सामने आया कि किशोरी की उम्र 17 साल है।
मौसी को किया अरेस्ट
एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह का मीडिया से कहना है कि खुद को किशोरी की मौसी बताने वाली महिला को अरेस्ट कर लिया है। वह बार बार बयान बदल रही है, पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके कि किशोरी से महिला का क्या संबंध हैं।