PM Modi’s gift of 75 thousand crores to Maharashtra, Vande Bharat Express launched
नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और गोवा को आज कई सौगात दीं। नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस, मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया।
मेट्रो ट्रेन का भी शुभारंभ, यात्रा भी की

पीएम मोदी सुबह एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर देश की नागपुर-रायपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पीएम ने इस दौरान दो मेट्रो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई और मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के साथ सफर भी किया।
मोपा एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ
पीएम मोदी महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम ने नागपुर में एम्स का उद्घाटन किया। वह मोपा एयरपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का भी शुभारंभ किया।