Agra News: Agra Railway Division gave joining letter to 235 candidates…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आगरा रेल मंडल ने 235 अभ्यर्थियों को दिया ज्वाइनिंग लैटर. रेलवे चयन प्रक्रिया को सरल और तकनीक अनूकूल बनाने पर जोर
आगरा रेल मंडल में नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों को आगरा में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रेलवे चयन प्रक्रिया को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार समारोह के दौरान, नए भर्ती होने वाले 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्यांण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तिरयों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।
ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यतम से मिशन मोड में की जा रही हैं। भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है। अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की। समारोह सूरसदन में आयोजित किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनंद स्वरूप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सूरसदन संजय प्लेस आगरा में आयोजित समारोह में कुल 235 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जिसमें आगरा से 66 अभ्यर्थी, प्रयागराज से 151, पीएनबी बैंक से 02, डिफेंस से 04, डाक विभाग से 11, एजुकेशन से 01अभ्यर्थी को नियुक्त पत्र दिए गए। ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी, राजस्थान, एमपी, बिहार और दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप से प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, औरया, भोपाल, हमीपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, भिंड, मथुरा, मेरठ, छतरपुर, मुरैना, समस्तीपुर, करोली, मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रमुख हैं।