आगरालीक्स…आगरा के शूटर 14वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में छाए. 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और सिल्वर जीत किया आगरा का नाम रोशन
सेक्टर 50 नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित 14 वीं प्री यूपी शूटिंग प्रतियोगिता यूपी के 75 जिलों के दो हजार शूटरों ने प्रतिभाग किया जिसमें आगरा की संकल्प शूटिंग अकेडमी के 25 शूटरों ने कोच विक्रांत सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रतिभाग करते हुए नोएडा में अच्छा प्रदर्शन कर आगामी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है.

दस मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में संकल्प अकेडमी की मलाइका, वैशाली, दिव्यापरी चाहर ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में आगरा के उदित माहेश्वरी, रिषभ चौधरी, अश्यंत मित्तल ने सिल्वर मेडल प्रापत करते हुए आगरा का नाम रोशन किया है. इस मौके पर अकेडमी के सीनियर खिलाड़ी सोनिया शर्मा, मनीष शर्मा, मयंक पाठक, इमरान खान, ऐश्वर्या शर्मा ने सभी शूटरों को बधाई दी.