Agra News: The unauthorized colony being developed in 20 thousand square yards was demolished…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 20 हजार वर्गगज में बन रही कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर. बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रही थी कॉलेनी…
आगरा के ताजगंज वार्ड में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर एडीए ने कार्रवाई की है. यह कॉलोनी 20 हजार वर्ग गज में बिना नक्शा पास कराए जा रही थी. एडीए ने बुधवार को कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य पर बुलडोजर चला दिया. बता दें कि ताजगंज वार्ड के अंतर्ग खसरा संख्या 595 एवं 585 मौजा आत्मदपुर में 20 हजार गज की भूमि में शकील के द्वारा प्रताप नगर नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. यह कॉलोनी बिना नक्शा पास कराए जा रही थी. बुधवार को एडीए ने कार्रवाई करते हुए कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया. यही नहीं बिल्डर के आफिस को भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. प्लॉटों की बाउंड्रीवॉल् को जेसीबी ने तोड़ा और सड़कों को भी उखाड़ दिया.

एडीए ने बिल्डर को चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे बिना नक्शा पास कराए कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाए. बता दें कि इस समय अवैध कॉलोनियां एडीए के निशान पर हैं. एडीए ने अभी तक कई अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है. दयालबाग, अरतौनी, इनर रिंग रोड और ताजगंज क्षेत्र में आधा दर्जन कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है.