आगरालीक्स…एक घंटे की बारिश…और घंटों जाम और जलभराव में फंसा रहा आगरा. जाम में फंसे स्कूली बच्चे बिलबिलाए, परिजन परेशान….कौन जिम्मेदार
आगरा में आज दोपहर को हुई एक से डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का तो काम किया है लेकिन इस एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को ताल तलैया बना दिया. एमजी रोड, हाइवे से लेकर शहर की पॉश कॉलोनियां और मुख्य मार्ग तक में पानी भर गया. हाल ये रहा कि करीब तीन घंटे तक पानी नहीं निकला. इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को हुई. बारिश रुकने के बाद भी तीन घंटे तक सड़कों पर पानी भरा रहा.
जाम ने किया परेशान
बारिश तो थम गई लेकिन बारिश के बाद शहर में जाम का झाम लग गया. हाइवे से लेकर एमजी रोड और मुख्य मार्ग पर भी लोग जाम से जूझते रहे. स्कूल अपने बच्चों को ले जा रहे परिजन भी जाम के कारण परेशान रहे. वहीं स्कूली बसें और वैन भी जाम में बुरी तरह से घंटों फंसी रहीं. करीब एक से डेढ़ घंटे बाद बच्चे अपने घर पहुंचे, लेकिन जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही.
नगर निगम के दावे फेल
नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार नालों की तलीझाड़ सफाई की गई है. जलभराव नहीं होगा लेकिन एक घंटे की बारिश से शहर में हर जगह पानी भर गया. सेंट पैट्रिक्स रोड और सूरसदन पर भी घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ था. दयालबाग की कई कॉलोनियों से घंटों तक पानी नहीं निकल सका.