आगरालीक्स…Agra News : शेयर बाजार में उथल पुथल के बीच म्यूचल फंड में निवेश में आगरा टॉप पांच में। एक साल में 2444 करोड़ की वृद्धि, एसेट अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 13996 करोड़ रुपये तक पहुंचा। ( Agra News : Agra top 4th city of UP in Mutual Fund investment#Agra)
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया यानी एम्फी ने साल 2024 25 के आंकड़े जारी किए हैं। इन ताजा आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम में लखनऊ पहले नंबर पर है, एएमयू 9363 करोड़ रुपये बढ़कर ताजा वित्तीय वर्ष में 47319 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे नंबर पर कानुपर है इसका एएमयू 3990 करोड़ रुपये है तीसरे नंबर पर वाराणसी है इसका एएमयू 15329 करोड़ रुपये है।
आगरा प्रदेश में चौथे नंबर पर
एएमयू के मामले में आगरा प्रदेश में चौथे नंबर पर है, आगरा का पिछले वित्तीय वर्ष में एएमयू 11552 करोड़ था यह 2444 करोड़ बढ़कर 13996 करोड़ हो गया है। एएमयू का मतलब होता है म्युचुअल फंड के द्वारा प्रतिबंधित की जाने वाली कुल निवेश संपत्ति का बाजार मूल्य, यह स्टॉक, बांड और नकदी का मूल्य है जो फंड अपने निवेशकों के लिए रखता है।