Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Agra traders demand ban on online buying and selling of electrical goods…#agranews
आगरालीक्स…आनलाइन शॉपिंग से बर्बाद हो रहे छोटे दुकानदार. आगरा के व्यापारियों ने की इलेक्ट्रिकल सामान की ऑनलाइन खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग
75 साल से इलेक्ट्रिकल व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य कर रही आगरा इलेक्ट्रिक कौन्ट्रेक्टर्स एंड मर्चेंट्स एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार रात माथुर वैश्य महासभा भवन पंचकुइयां पर आयोजित किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे, जॉइंट कमिश्नर पीडी मिश्रा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता और प्रमुख समाजसेवी दानवीर बाबू रोशन लाल गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी ने सत्र 2023-24 और 2024-25 के लिए विधिवत पदभार ग्रहण किया।
ऑनलाइन खरीद से छोटे दुकानदारों का घट रहा व्यापार
इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को इलेक्ट्रिकल सामानों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन माल मंगाये जाने से छोटे दुकानदार बर्बाद हो रहे हैं। उनका व्यापार निरंतर घट रहा है।
जय जवान जय किसान जय व्यापारी..
महासचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारी टैक्स अदा करके और लोगों को रोजगार प्रदान करके देश की आर्थिक समृद्धि में प्रमुख योगदान देने के साथ-साथ आपदा काल और सामान्य काल में भी जरूरतमंदों की आगे बढ़कर मदद करता है। इसलिए अब ‘जय किसान जय जवान’ के साथ ‘जय व्यापारी’ का नारा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए।
व्यापारियों के हित के लिए हम संकल्पित..
कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि संस्था 75 वर्षों से व्यापारियों के हित में निरंतर काम कर रही है। नई कार्यकारिणी भी व्यापार और व्यापारियों के हित में पूरी तरह संकल्पित है। व्यापारियों की हर समस्या का निदान संगठन के बैनर तले पुरजोर तरीके से कराया जाएगा।
इन्होंने की शपथ ग्रहण..
उत्तम चंद जैन, सुनील गर्ग, शैलेंद्र जैन संरक्षक, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष, राकेश गुप्ता महासचिव, प्रदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अनिल जैन ऑडिटर, प्रवीन यादव वरिष्ठ सलाहकार, मुकेश मित्तल, संजय कुंडलानी, संजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन बंसल, पियूष बंसल, राजेश बरौलिया, आशीष गुप्ता उप सचिव, प्रदीप माहेश्वरी, सुनील बंसल, डीके जैन और मनोज माहेश्वरी ने उपाध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण की।
यह भी रहे शामिल..
पूर्व अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष प्रताप गर्ग, आगरा सर्राफा मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया, श्री सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, फेडरेशन आफ उद्योग व्यापार संगठन से रविंद्र अग्रवाल, हरेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, दीपिका प्रवीण गुप्ता भी मौजूद रहीं। समारोह का संचालन महासचिव राकेश गुप्ता ने किया। सहयोग वरिष्ठ सलाहकार प्रवीन यादव का रहा। अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया। इस दौरान व्यापारियों की एकजुटता दिखाई दी। व्यापारी एकता के नारे और जयकारे रह रहकर भवन में गूंजते रहे।