Agra News: Orientation program of students took place in the first phase of the new session in APGI…#agranews
आगरालीक्स…एपीजीआई में नए सत्र के पहले चरण में हुआ स्टूडेंट्स का ओरिएंटेशन कार्यक्रम…किया बेहतर फ्यूचर के लिए प्रोत्साहित
उच्चशिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नये सत्र के पहले चरण में छात्रों का आरिएंटेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सत्र 2023-24 के नव आगंतुक बीबीए बीसीए बीकॉम के छात्रों का आरिएंटेशन कर उन्हे संस्थान के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन महेश चन्द्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वन्दना करके किया गया।
उन्होने संस्थान में छात्रों के लिये आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षिक व सह-शैक्षिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न क्षेत्रों में इसके लाभों की जानकारी देते हुये छात्रों को भविष्य को सफल बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। नवप्रवेशित छात्रों ने कॉलेज प्रांगण, न्यू स्पोर्टस ग्राउन्ड और अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा, ग्रुप सेकरेट्री अनिकेत शर्मा ने भी नव प्रवेशित छात्रों को शुभ कामनायें दी और सैकड़ो नव प्रवेशित छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
आगरा पब्लिक कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. शेखर गुप्ता, समस्त विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील गर्ग, विनीत मिश्रा, डॉ. अभयकान्त, डॉ.विजय भदौरिया, डॉ. शिवानी, डॉ. अंजलि, योगेश शर्मा, रजनीश माथुर, मेघा राजपूत, रिमिशा जैन, मिनी मनचंदा, विष्णु शर्मा, मुस्कान आदि उपस्थित रहें। संचालन आंचल पाहुजा ने किया, अमित तिवारी का इस कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।