आगरालीक्स…आगरा के ट्रांसपोर्टरों ने 15% बढ़ाया भाड़ा. पेट्रोल—डीजल और टोल टैक्स के रेट बढ़ने के बाद लिया निर्णय. कहा—व्यापार बचाने का यही एकमात्र रास्ता
आगरा के ट्रांसपोर्टरों ने माल भाड़ा में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. व्यापारियों का कहना है कि डीजल—पेट्रोल में 10—12 रुपये और टोल टैक्स में भी 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा गैस में 11 रुपये और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों की कमर तोड़ दी है. इसको लेकर गुरुवार को वर्मा रोडवेज जोन्स मील नंबर 3 जीवनी मंडी में आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई. मीटिंग में व्यापारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में लगातार हो रहे नुकसान ने ट्रांसपोटरों की कमर तोड़ दी है. गाड़ियों के किस्त तक नहीं निकल रही है और न ही गोडाउन का किराया. ट्रांसपोटरों के सामने अपने व्यापार को बचाने का मात्र एक ही रास्ता रह गया है कि किसी भी कीमत में उसको अपना भाड़ा बढ़ाना ही होगा.
आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के संयोजक दीपक शर्मा एवं अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में सभी ट्रांसपोर्टरों के साथ डिस्कशन करने के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने भाड़े में 15% की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. व्यापारियों का कहना है कि अगर डीजल—पेट्रोल के रेट आगे और बढ़े तो बाद में एक मीटिंग और करके जितना खर्चा आएगा उसके हिसाब से भाड़े में बढ़ोतरी की जाएगी. इस मीटिंग में ट्रांसपोटरों की तरफ से दीपक शर्मा (संयोजक), रमेश शर्मा (अध्यक्ष), नरेश वर्मा (सचिव), हिमांशु कौशिक (कोषाध्यक्ष), ग्रीस चौधरी, शिव सिंह, विनोद बघेल, मोनू बघेल, गोपाल किशन बांगा, विजय कुमार, विक्की अरोरा, अजय तिवारी, बबलू, संजय यादव, हरिओम, सुरेश, पवन, रुपेश सिसोदिया, मनीष जैन, चन्दन, योगेश आदि ट्रांसपोटर उपलब्ध रहे.