Video news: Dozens of hoardings, posters and banners installed from
Agra News: Agra was the second hottest city in UP today, temperature reached 41 degree Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आज यूपी में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. यूपी में सबसे गर्म शहर वो, जिसकी आज पूरे दिन चर्चा रही..पढ़ें मौसम का अपडेट
आगरा में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. दिन में धूप इतनी तेज होती है जैसे लग रहा हो कि आसमान से आग बरस रही हो. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है और दिन के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा भी पसरने लगा है. गर्मी इतनी तेज होती है कि लोग अब किसी जरूरी काम या फिर मजबूरी में ही घर से बाहर निकल रहे हैं. वरना आफिस और घरों के अंदर ही वह खुद को बंद कर रहे हैं. घरों में कूलर चलना भी अब शुरू हो गए हैं. आफिसों में एसी की हवा खाकर ही कर्मचारियों को शांति मिल रही है.
जानिए मौसम का अपडेट
आगरा में आज अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो आगरा आज प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. पहले नंबर पर झांसी रहा. झांसी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. झांसी आज वैसे भी असद अहमद के एनकाउंटर के कारण पूरे दिन चर्चा में रहा है.