आगरालीक्स…आगरा का मौसम बदल रहा है. कभी बादल छा रहे हैं तो कभी तेज धूप निकल रही है. तापमान फिर से बढ़ा है….इस दिन बन रहे बारिश के चांस
आगरा का मौसम लगातार बदल रहा है. कभी कभी बादल छाने लगते हैं और हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं तो कभी-कभी दिन में तेज धूप निकल आती है जिसका प्रभाव काफी तेज होता हे. मौसम के इस परिवर्तन से बीमारियों बढ़ रही हैं. बुधवार को भी पूरा दिन ऐसा ही रहा. तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकमत तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरूवार से शनिवार तक आसमान साफ ही रहेगा. इसके कारण तापमान में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश के भी आसार जताए हैं और रविवार से एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है.