Agra News: Agra’s Dhruv Jurail selected in test series against England…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ध्रुव जुरैल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने गए. विकेट कीपर बल्लेबाज के चयन पर आगरा में हर्ष
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर इंग्लैंड और भारत के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. मेजबान भारत इस सीरीज को जीतकर टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहता है. फिलहाल दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन भी कर लिया गया है और इस टीम में आगरा के विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को भी चुना गया है. ध्रुव जुरैल के भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने से आगरा में हर्ष का माहौल है और उनके प्रशंसकों में खुशी छा गई है.
ध्रुव जुरैल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. इससे पहले वह भारतीय ए क्रिकेट टीम से भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उनका घर आगरा के डिफेंस कॉलोनी में हैं. यूपी के लिए रणजी खेल चुके ध्रुव ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. ध्रुव इससे पहले श्रीलंका में खेली गई सीरीज में इंडिया अंडर 19 के कप्तान भी रह चुके हैं.