आगरालीक्स…आगरा में चली क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव. जरूरतमंद लोगों और बच्चों को दिए कपड़े, पढ़ने की सामिग्री और खिलाया खाना…देखें वीडियो
ईशान इंजीनियरिंग कॉलेज ने रोबिन हुड आर्मी आगरा के साथ फकीरा, कर कुंज और ईट की मंडी पर क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव और जरूरी सामान का वितरण कर बच्चों और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2024/01/image-24.png)
रॉबिन हुड आर्मी लोगों को खाना खिलाने, बच्चों को पढ़ाने, जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक करने का प्रयास निरंतर कर रही है. साथ में अध्यक्ष सौरभ शर्मा,मेघा सिंह ,दैविक अग्रवाल,प्रशांत कुमार और आर्यन मजूद रहे। ईशान कॉलेज से एस के गौतम ,अन्य प्रोफेसर के साथ कॉलेज के बच्चे साथ रहे।