Agra News: Agra’s ISBT, Idgah and Bijali Ghar bus stand will be built on the lines of the airport…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह और बिजलीघर बस स्टैंड एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे. विश्व स्तरीय बसपोर्ट को बनाने के लिए शासन ने स्वीकार किया प्रस्ताव…
जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 03 प्रमुख बस स्टेशनों को पीपीपी योजना के अन्तर्गत एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्व स्तरीय बसपोर्ट का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमोदनोपरान्त परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 24 बस स्टेशनों हेतु निविदा जारी हुई थी। जिसमें आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह बस स्टेशन एवं बिजलीघर बस स्टेशन की निविदा निहित थी।
बिजलीघर बस स्टेशन की निविदा का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है, जिस पर शासन की मंशानुरूप जल्द ही कार्य प्रारम्भ होना है। उक्त बस स्टेशन पर ठेके पर उठी दुकानों का विवाद चल रहा था जिसमें से हाईकोर्ट के आदेशों के उपरान्त आज तीन दुकानों को खाली कराकर परिवहन निगम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही बस स्टेशन निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी जिससे जनपद में यात्रियों को बस स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा, ऐसी आशा है कि उपरोक्त बस स्टेशन के निर्माण से जनपद के विकास में एक नयी गति एवं दिशा मिलेगी।