Agra News: Agra’s Rotary Club Grace celebrated Sports Day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के रोटरी क्लब ग्रेस ने मनाया स्पोर्ट्स डे. रेस, टग आफ वाॅर, म्यूजिक चेयर, रस्साकसी में खूब मचाया धमाल
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स डे मनाया। साथ ही सामाजिक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक दयालबाग स्थित अतुल फार्म पर आयोजित की गई। क्लब की अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा ने बताया कि क्लब की यह आवश्यक बैठक आगे की सामाजिक गतिविधियों और रणनीति तैयार करने के लिए थी। जरूरतमंद लोगों तक कैसे अधिक से अधिक मदद पहुंचाई जाए इसे लेकर विचार किया गया। सचिव शीनू कोहली ने कहा कि टीम वर्क की भावना को बल देने के लिए स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया गया। इसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेस, टग आॅफ वाॅर, म्यूजिक चेयर, रस्साकसी समेत कई खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि खेल में जीवन को बदलने की ताकत होती है और इसके लिए कोई उम्र नहीं होती। मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को सशक्त बनाने के लिए आप खेलकूद और व्यायाम को कभी भी जीवन का हिस्सा बना सकते हो। संस्थापक सचिव अशु मित्तल ने कहा कि आपस में मेल जोल और टीम वर्क को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं। इनसे आत्मनिर्भरता, लचीलापन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस अवसर पर मीनाक्षी मोहन, रूनु दत्ता, डाॅ. सुषमा गुप्ता, मयूरी मित्तल, अनुपमा बोहरा, अंजली, गीता, नूपुर बरनवाल, गरिमा मंगल, सीमा सिंघल आदि मौजूद थे।