Agra News: Agra’s senior homeopathic doctor Dr. Rajendra Singh received honor in Hyderabad…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सीनियर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजेंद्र सिंह को हैदराबाद में मिला सम्मान.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथिक फिजिशियंस की हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार में 1500 सौ से अधिक होमियोपैथिक चिकित्सक, छात्र छात्राएं शामिल हुए. इस सेमिनार में देश, विदेश के कई विख्यात होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जिसका लाभ होम्योपैथिक चिकित्सकों, छात्र छात्राओं के अलावा समाज के अन्य वर्गों को भी मिलेगा.
आगरा से गए वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. राजेंद्र सिंह को सम्मानित भी किया गया. इस सम्मान के लिए आयोजन समिति IIHP की पूरी केंद्रीय समिति का डॉ. राजेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया है. इस सेमिनार को सफल बनाने में आयोजन समिति सचिव डॉ. महेश पगडाला, अंतराष्ट्रीय कॉर्डिनेटर डॉ. एमए राव, तेलंगाना स्टेट यूनिट, ग्रेटर हैदराबाद आईआईएचपी यूनिट का विशेष योगदान रहा. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तनवीर हुसैन, सचिव डॉ. सुधांशु आर्य साइंटिफिक कमेटी चेयर मैन डॉ. मुक्तिंदर सिंह आदि का भी विशेष योगदान रहा. यह जानकारी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. राजेंद्र सिंह ने दी.