आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर. 85 मरीजों को देखा. जांचों में दी गई छूट
आगरा के सिकंदरा स्थित शांतिवेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज की ओर से आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में निःशुल्क स्वास्य्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 85 मरीजों को देखा गया. इसके अलावा उन्हें रेडियोलोजी, पैथोलॉजी जांचों पर 50 प्रतिशत की सुविधा दी गई.
शिविर में उचित परामर्श विशेषज्ञ जनरल फिजिशियन ले. कर्नल डॉ. सुमित लवानिया, पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ बंसल, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा द्विवेदी एवं ऑडिओलगिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट अनिल जेठवानी ने दिया.