Agra News: Agra’s silver trader missing, Left the mobile at the shop. Message written in mobile increased tension
आगरालीक्स… आगरा का चांदी कारोबारी लापता. दुकान पर मोबाइल छोड़ा. मोबाइल में लिखे मैसेज ने बढ़ाई टेंशन. लास्ट लोकेशन मिली यहां…
आगरा का एक चांदी पायल कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापताहो गया है. कारोबारी अपनी दुकान पर मोबाइल और पार्किंग मे स्कूटर छोड़कर गये हैं. दुकान पर रखे मोबाइल में मिले मैसेज ने परिवार और पुलिस की टेशन बढ़ाई है. इसमें वह पत्नी को बच्चो का ध्यान रखने की बात लिखी गई है लेकिन पत्नी को यह मैसेज भेजा नही गया है . मोबाइल फ्लाइट मोड पर रखा हुआ मिला . कारोबारी की लास्ट लोकेशन सीसीटीवी में भगवान टॉकीज पर मिली है. पुलिस कारोबारी की तलाश मथुरा व फिरोजाबाद में भी कर रही है

चांदी पायल कारोबारी का नाम रोहित अग्रवाल उर्फ मोनू है. वह नेहरू नगर स्थित अपरिमेंट मे रहते है. इनकी कोतवाली क्षेत्र में दुकान है. कारोबारी शनिवार दोपहर से लापता है. वह दुकान से पैदल ही निकले हैं . रोहित के तीन बच्चे हैं. कमिश्नर ने व्यापारी की तलाश मे एसओजी सहित कई टीमे लगाई हैं.