Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Agra news: Retired railway chief control officer from Agra died in an accident
आगरालीक्स ... आगरा के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे चीफ कंट्रोल आफिसर की एक्सीडेंट में मौत, ट्रेफिक पुलिस की गाड़ी ने कुचला
आगरा के रहने वाले और रेलवे से रिटायर्ड चीफ कंट्रोल आफिसर की ग्वालियर मे एक्सीडेंट में मौत हो गई . वह वहां एक शादी मे शामिल होने गये थे, आगरा वापस आते समय यातायात पुलिस की गाड़ी की चपेट मे आकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई . हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ वह ताज एक्सप्रेस से वापस आ रहे थे .

मृतक का नाम 64 वर्षीय संतोष कुमार सिसौदिया था . वह रेलवे से रिटायर्ड चीफ कंट्रोल आफिसर थे . उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि जब वह अपने रिश्तेदार के साथ ताज एक्सप्रेज पकड़ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे तभी रास्ता पार करते समय यातायात पुलिस का लोडिंग वाहन में से टकराकर उनकी मौत हो गई.