Agra News: Agra’s temperature reached 36 degree Celsius…#agranews
आगरालीक्स…36 डिग्री सेल्सियस पहुंचा आगरा का तापमान. जल्द पहुंचेगा 40 के करीब. बादल भी छाने के आसार
आगरा में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी का अब अच्छा खासा अहसास हो रहा है. अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से अभी भी एक डिग्री सेल्सियस कम है.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगरा का तापमान आने वाले सप्ताह में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दो दिन बाद दिन के समय बादल छाएंगे लेकिन इससे गर्मी कम नहीं होगी.