आगरालीक्स…आगरा में अजब—गजब. पति से रूठी पत्नी बोली—साथ रखना है तो हर हफ्ते खिलाने होंगे गोलगप्पे, गिनोगे भी नहीं…
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर अजब—गजब मामला सामने आया है. यहां लड़ाई के बाद पहुंचे पति पत्नी के बीच समझौता तो हो गया लेकिन वो भी पत्नी की अजब शर्त पर. पत्नी ने शर्त रखी कि पति उसे हर सप्ताह चाट खिलाने ले जाएगा और वह जितना मर्जी चाहे उतने गोलगप्पे खाएगी, पति गिनती नहीं करेगा.
एक साल पहले हुई है शादी.
पति—पत्नी के बीच विवाद का यह मामला एत्माद्दौला का है. इनकी शादी नवंबर 2023 में हुई थी लेकिन पत्नी एक महीने से मायके में रह रही है. पति प्राइवेट नौकरी करता है. पत्नी ने मारपीट और दहेज की मांग का आरोप लगाया था. आज दोनों को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया. यहां पति ने आरोप लगाया कि पत्नी आए दिन बाहर चाट खिलाने की जिद करती है. उसके पास समय नहीं होता है. जब उसे टाइम होता है तब पत्नी व्यस्त होती है. पति ने पत्नी से यह भी कहा था कि ज्यादा गोल गप्पे नहीं खाते इससे एसिड बनेगा. इसी बात पर झगड़ा हुआ था. वहीं पत्नी ने आरोप लगाया कि पति गोलगप्पे गिनता था. जरूरत की चीज भी नहीं दिलाता था. उसे जिद करनी पड़ती थी.
आज पत्नी ने पति से साफ कह दिया कि अगर वह उसे अपने साथ ले जाना चाहता है तो उसे हर सप्ताह चाट खिलानी होगी. इस पर पति ने समझौत कर लिया.