Agra News: Air Force is conducting ‘Samanvay 2022’ from Nov 28-30 at Air Force Station Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में वायुसेना की दिखेगी ताकत. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे चीफ गेस्ट. आगरा के वायु सेना स्टेशन में 28 नवंबर से ‘समन्वय 2022’
आगरा में वायुसेना की ताकत दिखेगी. इसमें मुख्य अतिथि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे. वायु सेना की ओर से वायु सेना स्टेशन आगरा में 28-30 नवंबर से वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास ‘समन्वय 2022’ का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यास में आपदा प्रबंधन पर संगोष्ठी, स्थिर और फ्लाइंग डिस्प्ले और टेबल टॉप अभ्यास होगा जिसमें शामिल होने के लिए कई एजेंसियां शामिल होंगी.

न्यूज एजेंसी के अनुसार आगरा में होने जा रहे ‘समन्वय 2022’ में देश के विभिन्न हितधारकों की भागीदारी के साथ, अभ्यास में आसियान देशों के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखने को मिलेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 नवंबर को अभ्यास के दौरान नियोजित क्षमता प्रदर्शन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे.