आगरालीक्स…इंडियन एयरफोर्स के लिए बहुत खास है आगरा का वायु सेना स्टेशन. एयरफोर्स की ताकत, क्षमताओं और उपलब्धियों की दी जानकारी
मीडिया आउटरीच, आपसी समझ बढ़ाने और भविष्य के सहयोग को मजबूत करने के अपने प्रयास में, भारतीय वायुसेना देश भर में अपने सभी कमानों के तहत विभिन्न फील्ड इकाइयों में मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में मध्य वायु कमान के परिक्षेत्र के तहत इस तरह का दूसरा मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल कार्यक्रम आज वायु सेना स्टेशन आगरा में आयोजित किया गया।
इस कैप्सूल कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के समृद्ध इतिहास की झलक को प्रदर्शित किया गया। वायु सेना की महत्वपूर्ण क्षमताओं, उपलब्धियों और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका को भी मीडिया के सामने रखा गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर एयर फोर्स स्टेशन आगरा के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के गुप्ता, वीएम ने मीडिया को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने स्टेटिक प्रदर्शन को भी देखा। वायु शक्ति के प्रमुख सैद्धांतिक पहलुओं, हालिया और आगामी प्रेरणों के माध्यम से आत्मानिर्भारता के लिए भारतीय वायुसेना की खोज, विभिन्न एचएडीआर मिशनों के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैप्सूल के दौरान चर्चा की गई।