3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: This time Janakpuri festival will run for four days at Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस में चार दिन तक सजेगी जनकपुरी. जानें यहां किस डिजाइन का बनेगा महल…
आगरा में इस बार संजय प्लेस में होने जा रहे ऐतिहासिक जनकपुरी महोतसव चार दिन तक होगा. चार दिन तक यहां भगवान राम भक्तों को दर्शन देंगे. इसके लिए संजय प्लेस के व्यापारियों ने रामलीला कमेटी से अनुरोध किया था. कमेटी अध्यक्ष और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने चार दिन तक जनकपुरी महोत्सव के लिए स्वीकृति दे दी है. ऐसे में इस बार जनकपुरी महोत्सव 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक यहां चलेगा. बता दें कि इससे पहले 29 साल पूर्व संजय प्लेस में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हुआ था. उस समय भी चार दिन तक जनकपुरी महोत्सव चला था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इसका उद्घाटन किया था.
श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनेगा जनकमहल
संजय प्लेस में होने जा रहे जनकपुरी महोत्सव को लेकर क्षेत्रीय निवासियों और व्यापारियों में उत्साह है. इस वर्ष जनकमहल अयोध्या में बन रह श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाना प्रस्तावित हुआ है. भगवान राम की बारात यहां तीन दिन विश्राम करेगी. 10 अक्टूबर को रामबारात निकलेगी तो 11 अक्टूबर को जनकपुरी में बारात की अगवानी होगी और 13 अक्टूबर को विदाई.