Agra News: Air quality unhealthy for patients suffering from asthma and respiratory diseases…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की हवा भी बिगड़ने लगी है. अस्थमा और श्वांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए एयरक्वालिटी अनहैल्दी…सावधानी बरतें
आगरा में मौसम परिवर्तन के साथ ही हवा की क्वालिटी गड़बड़ होने लगी है. बुधवार को शाम चार बजे संजय प्लेस आगरा में शहर की हवा अनहैल्दी रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स यहां 119 रहा. यह अस्थमा और श्वांस संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए नुकसानदायक है.

बारिश से हो सकता है सुधार
इधर मौसम विभाग ने आगरा में बारिश की संभावनाएं जताई हैं. अगर आगरा में बारिश हेाती है तो यहां की एयरक्वालिटी ठीक हो सकती है. बता दें कि 0 से 50 लेवल पर एयर क्वालिटी अच्छी मानी जाती है तो वहीं 51 से 100 के बीच इसे ठीक कहा जाता है लेकिन 100 से 150 होने पर यह बीमार मरीजों के लिए अनहैल्दी हो जाती है तो वहीं 150 से 200 इंडेक्स होने पर यह खतरनाक स्तर पर पहुंचना शुरू होने लगती है. 200 से 300 तक इंडेक्स होने पर यह बहुत ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति नुकसानदायक हो जाती है तो वहीं अगर इंडेक्स 300 से ऊपर चला जाता है तो यह खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है.