Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : 6 Hospital, Hotel & Apartment hypersensitive for fire, Fire department recommended for sealing #agra
आगरालीक्स…. आगरा के हॉस्पिटल में आग से तीन की मौत के बाद सख्ती, छह बड़े हॉस्पिटल, होटल और अपार्टमेंट सहित 18 बिल्डिंग सील करने की संस्तुति, आग बुझाने के नहीं हैं इंतजाम,
अतिसंवेदनशील बिल्डिंग मानते हुए अग्निशमन विभाग ने बिल्डिंगों को सील करने की संस्तुति की।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा द्वारा 18 बिल्डिंगों की सूची कमिश्नर अमित गुप्ता को भेजी है, इन बिल्डिंगों को अतिसंवेदनशील मानते हुए सील लगाने की संस्तुति की गई है। कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ को बिल्डिंगों को सील करने के निर्देश दिए हैं। एडीए ने अतिसंवेदनशील बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक दो होटल सील किए जा चुके हैं।

इन्हें किया जाना है सील
हॉस्पिटल -सिनर्जी प्लस, लोटस हॉस्पिटल, क्रष्णा हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, प्रभा ट्रॉमा सेंटर, जीवन ज्योति हॉस्पिटल
होटल– होटल सीपी, होटल डीलक्स इन, होटल अवेक्सिया प्रीमियर, होटल वैष्णवी हेरिटेज इन, होटल जोधा द ग्रेट होटल एएस रॉयल, होटल ताज इन
अपार्टमेंट -सूरजधाम अपार्टमेंट, ओमश्री सिल्वर वैली अपार्टमेंट
फैक्ट्री ग्रीन पार्क शूज प्राइवेट लिमिटेड
ये किए जा चुके हैं सील
होटल द हॉस्टलर, अमर लोक कॉलोनी, पाक टोला और ताजनगरी फेज वन स्थित होटल रीगा