आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सर्दी में छह तरह के लोग विशेष सावधानी बरतें, अटैक पड़ सकता है। ( Agra News : Alert for 6 category in Cold#Agra )
आगरा में गलन भरी सर्दी पड़ने लगी है। सर्दी में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा रहता है। ऐसे में जिन लोगों को मधुमेह है, हार्ट की समस्या है और ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है। उन्हें खतरा अधिक है। इसके साथ ही जो लोग शराब और तंबाकू का सेवन करते हैं उन्हें भी अटैक का खतरा बढ़ जाता है। मौसम में हो रहे बदलाव में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
ब्लड प्रेशर बढ़ने पर डॉक्टर से परामर्श ले लें
सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है तो डॉक्टर से परामर्श ले लें। दवा की डोज एडजस्ट करा लें, जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहे। ब्लड प्रेशर सर्दियों में बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने पर हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रहता है।