आगरालीक्स…आगरा की जेल में बंद तीनों कश्मीरी छात्रों की कल हो सकती है रिहाई. आगरा में टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का मनाया था जश्न
आगरा की जेल में बंद तीनों कश्मीरी छात्रों की रिहाई शुक्रवार को एक साथ हो सकती है. एक छात्र की रिहाई आज होनी थी, इसका वेरीफिकेशन भी आ चुका था लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण इसके परिजन आज जमानत के लिए यहां नहीं आ सके. बाकी दो छात्रों का वेरीफिकेशन भी शुक्रवार को आ सकता है. ऐसे में संभावना है कि तीनों छात्रों की एक साथ कल जेल से रिहाई हो सकती है. आरबीएस कॉलेज से बीटेक कर रहे तीनों कश्मीरी छात्र बेल मंजूर होने के बाद भी जेल में बंद हैं. तीनों छात्र पिछले पांच माह से जेल में हैं. 30 मार्च को हाईकोर्ट ने बेल दे दी थी लेकिन आगरा में किसी ने जमानत नहीं ली. ऐसे में छात्रों को बॉन्ड पर रिहा करने की प्रक्रिया शुरू हुई.
बिचपुरी कैंपस में मनाया था जश्न
बता दें कि आईसीसी टी—20 विश्व् कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर देश में कई जगह जश्न मनाने के मामले सामने आए थे. #agra आगरा में भी आरबीएस #RBS Agra के बिचपुरी कैंपस #bichpuricampus में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों #kashmiristudentsagra द्वारा पाकिस्तान की जीत #pakistanwin का जश्न मनाया गया था. व्हाट्सअप स्टेटस पर पाकिस्तान की जीत पर बधाई संदेश भी भेजे गए. ये मामला गरमा ने के बाद थाना जगदीशपुरा में आरोपी आरबीएस बिचपुरी में इंजीनियरिंग के तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों के वाट्सएप स्टेटस और चैटिंग के साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया. तीनों कश्मीरी स्टूडेंट्स को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव की कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों अरशद युसूफ, इनायत अल्ताफ, शाैकत अहमद गनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.