Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: An initiative to empower women entrepreneurship, ‘She Will’ organization shared the secret of business success…#agranews
आगरा

Agra News: An initiative to empower women entrepreneurship, ‘She Will’ organization shared the secret of business success…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अपना नया बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने वाली म​हिलाओं को दी गई व्यवसाय निर्माण, मार्केटिंग, जोखिम प्रबंधन की जानकारी…शी विल संस्था ने साझा किए व्यवसायिक सफलता के सूत्र

शहर की महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और व्यवसाय निर्माण के लिए सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शी विल संस्था द्वारा शुक्रवार को बिजनेस मॉडल बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन संजय प्लेस स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में किया गया। कार्यक्रम में आगरा की युवा और प्रेरणास्रोत महिला उद्यमियों ने भाग लिया, जिसमें व्यवसाय निर्माण, मार्केटिंग, जोखिम प्रबंधन और लाभ संरचना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। संस्थापक राशी गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को केवल प्रेरणा देना ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराना है। शी विल संस्था की यह पहल महिला सशक्तिकरण और व्यवसाय में उनकी भागीदारी को एक नई दिशा देने का प्रयास है।

कार्यक्रम में अपने कार्य क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। जिसमें प्रमुख रूप से वृंदा मोहन ने व्यवसायिक प्रणाली और टीम बिल्डिंग,अक्षिता फर्सैया ने मार्केटिंग रणनीतियों पर, डॉ. भास्कर ज्योति ने महिला स्वास्थ्य और व्यवसायिक जीवन के संतुलन के साथ ही स्थापित उद्यम को और अधिक विस्तार और सफल कैसे बनाएं इस पर जानकारी दी। अंकिता माथुर ने व्यवसाय में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान, दीक्षा असवानी ने वित्तीय स्थिरता और लाभ नियंत्रण और दीपिका गर्ग ने व्यावसायिक जोखिमों को समझने और उनसे निपटने की रणनीतियाँ बताईं।

रुचि गुप्ता ने कहा कि कोई भी स्टार्टअप या उद्योग करें तो अपने कार्य क्षेत्र के बारे में पूरा शोध अवश्य करें।
आर्थिक मामलों की जानकार पूजा लूथरा ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सफल बिजनेस तभी संभव है जब आपका बिजनेस प्लान मजबूत हो इसलिए कोई भी उद्यम शुरू करने से पहले अपने बिजनेस प्लान का अच्छी प्रकार शोध करें और उसको क्रियान्वित करें। कार्यक्रम का संचालन रुचि गुप्ता और पूजा लूथरा ने किया, जिन्होंने महिला उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को संवाद और नेटवर्किंग का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दिव्या गुप्ता, तन्वी मित्तल, जसलीन कौर, पारुल, पूर्वा जैन, सुनैना, कीर्ति खंडेलवाल, डॉ अंशिका सरकार, कृतिका खन्ना आदि महिला उद्यमियों ने भाग लेकर अपनी कहानियाँ साझा कीं और नए नेटवर्क बनाए।

Related Articles

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

आगरा

Agra News: Special prayers were held in the churches of Agra on Good Friday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थनाएं हुईं. प्रभु ईसा...

error: Content is protected !!