आगरालीक्स…आगरा के Kriston Montessori School में सेलिब्रेट किया गया एनुअल डे. बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
आगरा के दयालबाग स्थित Kriston Montessori School में एनुअल डे सेलिब्रेट किया गया. शुभारंभ चेयरमैन गोकेश राठी, प्रधानाचार्या सोनल भाटिया ने किया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए जिनमें बच्चों ने मन मोह लिया. कक्षा II की छात्रा ने शिव तांडव पर अपनी प्रस्तुति दी तो वहीं कक्षा NURSERY तथा LKG के बच्चों ने राज कपूर जी को याद करते हुए अपनी प्रस्तुस्ती दी. कक्षा – II की छात्राओं ने श्री देवी जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी प्रस्तुति पेश की. कक्षा I के बच्चो ने महानायक अमिताभ बच्चन जी के गानों पर प्रस्तुति दी, जिसकी अभिभावकों ने बहुत सराहना की. UKG और PG के बच्चों ने भी Old is gold पर प्रस्तुति देकर अपनी कमी को पूरा किया.
इस उत्सव में अभिभावकों और बच्चों ने भरपूर आनन्द उठाया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों का मन आनन्द से प्रफुल्लित हो गया। अन्त में सभी बच्चों ने Happy Ending पर सभी को अलविदा कहा संचालिका की भूमिका अलीशा शर्मा ने निभाई तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।