Agra News : Annual sports activities at Hindustan College, Agra #agranews
आगरालीक्स…जीवन में स्फूर्ति का संचार करते हैं खेल, हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट में हुई वार्षिक खेलकूद स्पर्धा, खिलाड़ियों पर हुई गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज की बरसात.
शारदा ग्रुप के संस्थान हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज ने अपने परिसर में एमबीए और एमसीए छात्रों के लिए वार्षिक खेलकूद समारोह स्फूर्ति आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डाॅ. नवीन गुपता ने कहा कि खेल हमें पुष्ट और स्फूर्तिमय बनाते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव को विकास होता है और मन एकाग्र होता है। बैडमिंटन एकल में प्रतीक अग्रवाल एवं मुग्धा सिंह, बैडमिंटन डबल में प्रतीक-सक्षम एवं मुग्धा-काजल ने गोल्ड। वाॅलीबाल में वैभव, शुभम, सौरभ, दीक्षा, मिनिषा, इशिका, जतिन, अनिरूद्ध, तनु, अर्पित ने गोल्ड। बास्केटबाॅल में मनोहर, तुषार, जतिन, सचिन, करन, तनु, दीप्ति, पंकज ने गोल्ड। टेबिल टेनिस में तनु, जान्हवी, प्रिया, रस्साकसी में जानवी, अदिति, दीप्ति, सलोनी, मोहिनी, मोहसिना, अंजलि, आयुषी, श्रद्धा, हिमांशु, अमन, सक्षम, हितेंद्र, रक्षित, सौरभ, हार्दिक, अभिषेक, खुशवंत, अजय, जतिन एवं शिवम, क्रिकेट मिक्स्ड में वैभव, दीक्षा, हितेंद्र, प्रतीक, जनित, मणि, आरूषि, खुशवंत, सौरभ, आरूषि, अर्पित, प्रिया, अजय की टीम ने गोल्ड मेडल अर्जित किए।
समापन समारोह में विजय प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांड मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रो. राहुल खंडेलवाल, डाॅ. अभिलाषा सिंह, एनके मिश्रा, कपित चैधरी, डाॅ. शांतनु कुमार साहू, डाॅ. शीतल सचदेव, विवेक पांडेय आदि उपस्थित थे।