Agra News : Agra’s Ankit jain 28th Rank in MP Civil judge exam
आगरालीक्स …आगरा के अंकित जैन ने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में न्यायाधीश पद पर 28 वीं रैंक प्राप्त की है। अंकित जैन अधिवक्ता हैं और जीआईसी के पूर्व छात्र रहे हैं।

आगरा के छीपीटोला निवासी अंकित जैन पुत्र जिग्नेश जैन ने मध्य प्रदेश सिविल जज एग्जाम परीक्षा दी थी। इसमें उनकी 28 वीं रैंक आई है। अंकित जैन ने जीआईसी से 12 वीं की। आगरा कालेज से एलएलएम और आंबेडकरविवि से एमएसडब्ल्यू। अंकित जैन की उपलब्धि पर जीआईसी के पूर्व छात्र डीएन दुबे, पंकज शर्मा, इंजीनियर पीके गुप्ता ने बधाई दी है।