आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं. अपने टैलेंट से स्टूडेंट्स ने जीते मेडल्स
डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक स्कूल के खेल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं प्रधानाचार्या राखी जैन ने किया। एके सिंह ने कहा कि हमारा स्कूल छात्र/छात्राओं के भविष्य निर्माण के साथ साथ शारीरिक कौशल एवं प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना का संचार करने का प्रयास करता है।
प्रधानाचार्या राखी जैन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए बच्चों के खेल कौशल की प्रशंसा की। कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता में जैसे गोल्डन गेट रेस, ऑक्टोपस रेस, 50 मीटर रेस, कपल रेस, बनी रेस, व रिले रेस जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमें अभिज्ञान यादव, तनवी भार्गव, ध्रुव सिंह, सुरभि जैन, अंश प्रताप सिंह, दक्ष कुमार, कुलदीप, ओजस्वी पाण्डेय, वंश, अर्पित, अंश, सक्षम व अर्थव सहित अन्य छात्र छात्राओं ने पदक जीते। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बड़े जोर शोर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर छात्र काफी प्रसन्न नजर आये। प्रतियोगिता के समापन पर डीन एकेडमिक एच एल गुप्ता ने सभी को धन्यवाद किया। स्पोर्ट्स टीचर डॉ. मुकेश रॉय व रश्मि के दिशा निर्देशन में सभी प्रतियोगिताऐं संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं के 300 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समन्वयक योगी चाहर, निवेदिता अग्रवाल, रिंपी कक्कर, चरनजीत कौर, दीपा शर्मा, पूजा शर्मा, रिचा जसूजा, यशी कौशिक, संध्या रावत, अंशू गोयल, रिचा कुलश्रेष्ठ, रोहित, अंकित, भावना, सहित विभिन्न कक्षाओं के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।