Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: Annual Sports Day held in Sharda World School…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शारदा वर्ल्ड स्कूल में हुआ वार्षिक खेल दिवस. स्पोर्ट में बच्चों ने दिखाया टैलेंट…खेलों में ईमानदारी और समर्पण की शपथ भी ली
शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम के दूसरे वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में खेलों का यह महोत्सव विद्यार्थियों की ऊर्जा, खेल भावना और शारीरिक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन था। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि इंडियन पैरालिम्पिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट यश कुमार के स्वागत के साथ हुई । छात्रों द्वारा प्रेरणादायक मंत्रोच्चार के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। जिसके पश्चात, मशाल प्रज्ज्वलन समारोह में खेल भावना और अनुशासन की प्रतीक मशाल मुख्य अतिथियों द्वारा प्रज्ज्वलित की गई एवं विद्यालय कॉउन्सिल मेंबर द्वारा उसको यथा स्थान दिया गया । मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन दिए और खेल दिवस को औपचारिक रूप से उद्घाटित किया। शपथ ग्रहण समारोह में कॉउन्सिल ने खेलों में ईमानदारी और समर्पण के साथ भाग लेने की शपथ ली।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सुन्दर स्वागत गीत के बाद शारदा के जल तत्व के नन्हें सितारों ने पॉम-पॉम ड्रिल और पृथ्वी तत्व की हुला – हूप ड्रिल ने छात्रों के तालमेल और रचनात्मकता को दर्शाया। संगीत शिक्षक सजल गौड़ एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में आठ वाद्ययंत्र से सुसज्जित बैंड पर हरे कृष्णा हरे राम की धुन से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । वायु तत्व ने मार्शल आर्ट ड्रिल से व अग्नि तत्व ने खेल नृत्य ड्रिल द्वारा पूरे आयोजन में उत्साह भर दिया। फिनाले भी देखने लायक था।
इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई । 50 मीटर दौड़ कक्षा 1, 2 और 3 में बालक वर्ग में प्रथम अव्यान और त्रियांश रहें, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम तविषा श्रीवास्तव, आम्या चतुर्वेदी एवं सिद्धि जैन रहें। 100 मीटर दौड़ में कक्षा 4 से 11 तक विभिन्न वर्गों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम आदित्य सिंह, कबीर खान, वीरप्रताप सिंह, अर्णव श्रीवास्तव एवं बालिका वर्ग में हर्षिता चौधरी, अक्शा अंसारी, गौरी चौधरी, लक्ष्या प्रथम स्थान पर रहे। 4×50 मीटर रिले दौड़ में कक्षा 1 से 5 में बालक वर्ग में अयान एंड टीम प्रथम आयी और बालिका वर्ग में अराध्य सिंह एंड टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा, 4×100 मीटर रिले दौड़ जूनियर बालक वर्ग में वीरप्रताप सिंह एंड टीम एवं सीनियर बालक वर्ग में मुतुम चुमथंगअम्बा मितई एंड टीम प्रथम रहे । सीनियर बालिका वर्ग में अनिका एंड टीम प्रथम स्थान पर रही । सभी प्रतियोगिताएँ खेल प्रशिक्षक शक़ील खान के निर्देशन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुईं।
शारदा के शिक्षकों और अभिभावकों के बीच रस्साकशी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री सर्वेश कुमार, अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग, आगरा ने सभी को सम्बोधित किया एवं विद्यालय द्वारा उन्हें धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका निदा ज़ैदी, सिमरा सईद एवं अलका तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख श्री प्रशान्त गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, विद्यालय सलाहकार डॉ० गरिमा यादव, विद्यालय प्रबंधक गौरव सोनभद्र, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ० शिवकुमार तिवारी, विद्यालय कैम्ब्रिज प्रधानाचार्या आरती खुराना, विद्यालय उप-प्रधानाचार्या नीना राठौर, खेल प्रशिक्षक शक़ील खान एवं तेजस्विनी, सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शारदा वर्ल्ड स्कूल का यह आयोजन यादगार और प्रेरणादायक रहा।